शिमला:राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि 2 साल तक कोरोना संकट झेलने के बावजूद इस समय भारत की अर्थव्यवस्था विकसित देशों से भी आगे निकल चुकी है. उन्होंने इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को दिया है. भाजपा कार्यालय दीपकमल में ईटीवी से बातचीत में करते हुए राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि विकसित देशों की अर्थव्यवस्था भी कोविड का झटका नहीं झेल पाई. वहीं, भारत की जीडीपी ने शानदार ग्रोथ दर्ज की है. एचपीयू के पूर्व वीसी और अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे सिकंदर कुमार ने कहा कि विश्व की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था में भी वैश्विक महामारी कोविड-19 असर नहीं झेल पाई.
राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि (Rajya Sabha MP Doctor Sikander Kumar) फ्रांस, ब्रिटेन आदि देशों की मजबूत अर्थव्यवस्था भी बुरे दौर से गुजर रही है, लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था निरंतर मजबूत हो रही है जीडीपी की ग्रोथ इसका प्रमाण है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के कारण यह संभव हो पाया है. किसानों की आय दोगुना करने के सरकारी दावे को लेकर पूछे सवाल में डॉक्टर सिकंदर ने कहा कि केंद्र और हिमाचल सरकार ने किसान बागवानों के हित में कई योजनाएं चलाई हैं. इन योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ भी किसानों बागवानों को मिल रहा है. कोरोना संकट के दौरान केंद्र ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू की हाल ही में केंद्र सरकार के 8 साल पूरा होने के अवसर पर शिमला आए पीएम नरेंद्र मोदी ने 21 हजार करोड़ रुपये की रकम किसानों के खाते में ट्रांसफर की.
राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने कहा कि हिमाचल के 9 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ मिला है. यह योजना छोटे व सीमांत किसानों के जीवन स्तर में सुखद बदलाव लाने में सहायक हुई है. किसान सम्मान निधि योजना में अब तक कई लाख करोड़ रुपये किसानों को मिल चुके हैं. डॉक्टर सिकंदर ने कहा कि सरकारों का काम योजनाएं तैयार करना है. लाभार्थियों को इन योजनाओं का फायदा लेने के लिए जागरूक होना जरूरी है. उन्होंने दावा किया कि केंद्र व राज्य सरकार की कृषक योजनाओं से करोड़ों किसानों की आय में सुधार हुआ है. वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास जारी हैं. हिमाचल में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में उन्होंने कहा कि कई बार सिस्टम में गलतियां हो जाती हैं, लेकिन दोषियों को सजा सुनिश्चित की जाएगी.
वहीं, हिमाचल विश्वविद्यालय में भर्तियों पर उठे सवाल के जवाब में सिकंदर कुमार ने कहा कि उनके कार्यकाल में पारदर्शी तरीके से भर्तियां हुई हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकाल में पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन सिस्टम के तहत भर्ती हुई है. जिन लोगों को पारदर्शी प्रक्रिया से दिक्कत थी वे हाईकोर्ट गए थे, लेकिन अदालत से भी उनके इरादे डिस्मिस हुए. डॉक्टर सिकंदर कुमार ने दावा किया कि जिस किसी को भी आपत्ति या शंका हो वे किसी भी जांच एजेंसी से जांच की मांग कर सकते हैं.
भर्तियों में पार्टी विशेष के समर्थकों को तर्जी देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सारे आरोप निराधार हैं. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सिर्फ और सिर्फ में मेरिट के आधार पर भर्तियां हुई हैं. हिमाचल में भाजपा सरकार के मिशन रिपीट के दावे पर एक सवाल के जवाब में डॉक्टर सिकंदर ने कहा कि यहां हर हाल में भाजपा फिर से सत्ता में आएगी. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की रैली में यह स्पष्ट हुआ है कि जनता में भाजपा के प्रति कितना उत्साह है. उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी.