शिमला: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की चारों सीट पर भी मतदान हो रहा है. शिमला में पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने क्लस्टन में अपना वोट डाला. इस मौके पर उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में पोलिंग बूथ पर पहुंच कर वोट करने की अपील की.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने डाला वोट, कहा- देश में बनेगी कांग्रेस की सरकार - anand sharma
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा शिमला के कलस्टन में वोट डालने पहुंचे थे. इस मौके पर जनता से वोट डालने की अपील की. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि देश की जनता कांग्रेस पर विश्वास कर रही है और उनकी सरकार बनेगी.
आनंद शर्मा ने देश मे कांग्रेस सरकार बनने का दावा भी किया है. आनंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पर देश और हिमाचल की जनता विश्वास कर रही है और भारी समर्थन मिल रहा है. कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र लेकर जनता के पास जा रही है. देश बदलाव चाह रहा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने देश की जनता के साथ विश्वासघात किया है. देश की जनता ने उन पर विश्वास किया और उन्होंने देश के साथ विश्वासघात किया है. जिसके लिए देश की जनता इस बार माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि मोदी जो भी पाखण्ड कर रहे हैं उनकी पराजय निश्चित है और देश मे कांग्रेस की सरकार बनना तय है.