हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

IGMC में कोरोना से नहीं, चोट लगने से हुई युवक की मौत: डॉ. जनक राज - हादसे में हुई युवक की मौत

आईजीएमसी में 19 वर्षीय युवक की मौत कोरोना से नहीं हुई है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि की है. युवक की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक के संपर्क में 13 लोग आए हैं, जिनमें डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी शामिल हैं

Emergency sealed in IGMC
डॉ. जनक राज, एमएस, आईजीएमसी

By

Published : Jun 14, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 12:14 PM IST

शिमला: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में 19 वर्षीय युवक की मौत कोरोना से नहीं हुई है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि की है. जनक राज ने बताया कि 19 वर्षीय युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में लाया गया था. युवक की मौत कोरोना की वजह से नहीं बल्कि चोट लगने के कारण हुई है.

युवक को अस्पताल में भर्ती करने के बाद एहतियातन जांच के लिए सैंपल लिया गया था. अब युवक की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक के संपर्क में आए 13 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. आपातकाल कक्ष को सील किया गया है और सेनिटाइज करने के बाद ही खोला जाएगा.

जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 8 बजे ओखला इंडस्ट्रियल एरिया नई दिल्ली से दो ट्रकों में ठेकेदार का सामान आया था. ट्रक से सामान उतारते समय एक गुमटी युवक के ऊपर गिर गई. युवक को आनन-फानन में आईजीएमसी पहुंचाया गया. शख्स के साथ दो और लोग अस्पताल पहुंचे थे. ठेकेदार ने खुद अपनी गाड़ी से सभी आईजीएमसी पहुंचाया.

डॉ. जनक राज, एमएस, आईजीएमसी

अस्पताल में भर्ती होने के बाद ही एहतियातन कोरोना टेस्ट के लिए शख्स का सैंपल लिया गया था. वहीं, अब युवक की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. युवक के संपर्क में 13 लोग आए हैं, जिनमें डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा कर्मी शामिल हैं. इन सभी लोगों को ट्राइएज वार्ड में क्वारंटाइन कर दिया गया है. टेस्ट के लिए इन सभी के सैंपल लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:कोरोना मुक्त हुआ भोटा कोविड केयर सेंटर, 38 मरीज हुए स्वस्थ

Last Updated : Jun 14, 2020, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details