शिमलाः प्रदेश सरकार की ओर से शिक्षण संस्थानों की छुट्टियों को बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. सभी शिक्षण संस्थानों की छुट्टियों को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. इस तिथि तक प्रदेश में स्कूल नहीं खुलेंगे और छात्र अपने घरों पर ही रहेंगे.
हिमाचल सरकार ने प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए अभी प्रदेश में स्कूल, कॉलेजों को ना खुलना ही ही बेहतर समझा है. शिक्षण संस्थानों में छुट्टियों को आगे बढ़ाने के साथ ही सरकार ने शिक्षकों की छुट्टियों को भी आगे बढ़ा दिया है.
हिमाचल के शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों को भी 12 जुलाई तक छुट्टियां दे दी गई है. अब शिक्षक भी इस तिथि तक स्कूल में नहीं आएंगे हालांकि इससे पहले 1 जुलाई से शिक्षकों को स्कूलों में बुलाने की तैयारी शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही थी.
इस तिथि के बाद ही सरकार की ओर से शिक्षकों को स्कूलों में बुलाने को लेकर कोई निर्णय किया जा सकता है और इस बाबत आगामी आदेश जारी किए जा सकते हैं. सरकार की ओर से स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ा दिया गया है
लेकिन अब इन छुट्टियों में छात्रों की पढ़ाई ऑनलाइन ही शुरू होगी. छात्रों की घर बैठे पढ़ाई को शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग को तैयारियां करने के निर्देश भी सरकार की ओर से दिए गए हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग को 12 जुलाई तक का समय दिया गया है.