हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हमीरपुर में अब शैक्षणिक संस्थानों को नहीं बनाया जाएगा क्वारंटाइन सेंटर, डीसी ने की पुष्टि

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि कुल 274 क्वारंटाइन सेंटर जिला में बनाए गए थे. इसमें से अधिकतर शैक्षणिक संस्थान थे, लेकिन अब शैक्षणिक संस्थानों को लगभग खाली कर दिया गया है और सेनिटाइजेशन के बाद अब इन्हें शिक्षा विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा.

dc hamirpur
हरिकेश मीणा, डीसी हमीरपुर

By

Published : Jun 4, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 5:19 PM IST

हमीरपुरःजिला हमीरपुर में शैक्षणिक संस्थानों को अब क्वांरटाइन सेंटर नहीं बनाया जाएगा. जिला में जिन शैक्षणिक संस्थानों को पहले क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था, उन्हें अब खाली कर दिया गया है. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही इन क्वारंटाइन सेंटरों में सेनिटाइजेशन का कार्य पूरा करके संबंधित विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा.

जिला में कुल 274 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे. इसमें से 267 शैक्षणिक संस्थान शामिल थे. इन संस्थानों को अब लगभग खाली कर दिया गया है. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि कुल 274 क्वारंटाइन सेंटर जिला में बनाए गए थे. इसमें से अधिकतर शैक्षणिक संस्थान थे, लेकिन अब शैक्षणिक संस्थानों को लगभग खाली कर दिया गया है और सेनिटाइजेशन के बाद अब इन्हें शिक्षा विभाग को हैंड ओवर कर दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को क्वारंटाइन सेंटर ना बनाने का फैसला लिया था. इसके बाद अब हर जिला में शैक्षणिक संस्थानों को खाली करने की कवायद शुरू हो गई है. आगामी दिनों में अब स्कूल भी खुलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अब सेनिटाइजेशन का कार्य पूरा करके इन संस्थानों को शिक्षा विभाग के हवाले कर दिया जाएगा ताकि सरकार के निर्देशों पर इन स्कूलों में बाद ने पढ़ाई सुचारू रूप से शुरू हो सके.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोरोना के 2 नए मामले, देश में संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार

ये भी पढ़ें-नगर परिषद हमीरपुर फॉगिंग के लिए खरीदेगा 2 नई मशीनें, सेनिटाइजेशन का काम पकड़ेगा रफ्तार

Last Updated : Jun 4, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details