हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल कैबिनेट ने शिक्षकों की सालों पुरानी मांग को किया पूराः शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज - हिमाचल कैबिनेट ने शिक्षकों

शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल कैबिनेट की ओर से अध्यापकों की सालों पुरानी मांग को मानते हुए 11 हजार अध्यापकों को नियमित किया गया है, जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल है.

Suresh Bhardwaj addressed virtual rally
Suresh Bhardwaj addressed virtual rally

By

Published : Jun 26, 2020, 10:17 PM IST

शिमलाः शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को जिला बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का स्थान हमेशा उच्च रहा है और देश की आर्थिक, सामाजिक व अन्य व्यवस्थाएं महिलाओं के कारण ही बरकरार है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि साल 1975 में आपातकाल के दौरान महिलाओं ने भी यातनाएं सही. उन्होंने तत्कालीन बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजय राजे सिधिंया को याद करते हुए आपातकाल के दौरान उनके द्वारा मोर्चे पर डटे रहने के लिए उनके योगदान को याद किया.

उन्होंने कहा कि हिमाचल कैबिनेट की ओर से अध्यापकों की साल पुरानी मांग को मानते हुए 11 हजार अध्यापकों को नियमित किया गया है, जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश में महिला मोर्चा की ओर से 28 लाख मास्क बनाकर लोगों को वितरित किए गए हैं. महिलाओं ने समाज में कोरोना से बचाव के लिए कार्य कर रहे कोरोना योद्धाओं को सुरक्षा किट और जरूरतमंद लोगों को पका भोजन व राशन प्रदान किया है.

वर्चुअल रैली को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रशिम सूद ने संबोधित करते हुए राजनीति में महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डाला. प्रदेश महामंत्री शीतल व्यास ने अपने संबोधन में केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने के लिए महिलाओं का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें-COVID-19: सरकार के निर्देशों की पालना कर रहे रेस्तरां संचालक

ABOUT THE AUTHOR

...view details