शिमलाः शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुक्रवार को जिला बीजेपी महिला मोर्चा की वर्चुअल रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं का स्थान हमेशा उच्च रहा है और देश की आर्थिक, सामाजिक व अन्य व्यवस्थाएं महिलाओं के कारण ही बरकरार है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि साल 1975 में आपातकाल के दौरान महिलाओं ने भी यातनाएं सही. उन्होंने तत्कालीन बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजय राजे सिधिंया को याद करते हुए आपातकाल के दौरान उनके द्वारा मोर्चे पर डटे रहने के लिए उनके योगदान को याद किया.
उन्होंने कहा कि हिमाचल कैबिनेट की ओर से अध्यापकों की साल पुरानी मांग को मानते हुए 11 हजार अध्यापकों को नियमित किया गया है, जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया.