शिमला: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला द्वारा स्वर्गीय जीएस बाली के जन्मदिन पर की गई टिप्पणी पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और हिमाचल प्रभारी की टिप्पणी से साफ झलकता है कि कांग्रेसी अपनी ही स्वर्गीय नेताओं का आदर मान नहीं करते हैं तो जनता और दूसरे दलों का क्या सम्मान करेंगे.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि यह कांग्रेस का कल्चर है कि केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए पूर्व नेताओं का नाम इस्तेमाल करो. उन्होंने कहा कि हमें कांग्रेस का नाम लेने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि कांग्रेस देश के मानचित्र से खत्म हो चुकी है, इसलिए राजीव शुक्ला को यह समझना चाहिए कि अब देश में कांग्रेस का नाम कोई नहीं ले रहा. उन्होंने कहा कि जहां तक कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने के बाद बड़ी संख्या में रोजगार देने की बात है तो यह बात उन्हें भी पता है कि कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी इसलिए जनता से कोई भी वादा किया जा सकता है.
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि इसी शैक्षणिक सत्र में तीसरी कक्षा से संस्कृत विषय शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा छठी कक्षा से वैदिक गणित, नैतिक शिक्षा और स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास शुरू किया जाएगा. इसके अलावा योग बालवाड़ी से ही शुरू किया जाएगा. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले से पढ़ाई जा रही स्वतंत्रता संग्राम को और अपडेट किया जाएगा. इस किताब में देश के स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी बच्चों को बताया जाएगा. प्रदेश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में भी सिलेबस में चैप्टर जोड़े जाएंगे. इसके अलावा गीता सारांश भी नवमी कक्षा के सिलेबस में ऐड किया जाएगा.