हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग का एग्जिट प्लान तैयार, MHRD के साथ हुई अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

हिमाचल में स्कूल खोले जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने एग्जिट प्लान तैयार किया है. स्कूल खुलने पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थायों के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा की गई और इसमें प्रदेश के अधिकारियों ने अपने सुझाव भी एमएचआरडी के समक्ष रखें.

education department's exit plan ready for opening school in himachal pradesh
school reopenस्कूल खोलने को लेकर शिक्षा विभाग का एग्जिट प्लान तैयार

By

Published : Jun 8, 2020, 10:28 PM IST

शिमलाः कोविड-19 के संकट के बीच हिमाचल में स्कूल खोले जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने एग्जिट प्लान तैयार किया है. इसे लेकर सोमवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ शिक्षा अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई.

स्कूल खुलने पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए की जाने वाली व्यवस्थायों के बारे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा की गई और इसमें प्रदेश के अधिकारियों ने अपने सुझाव भी एमएचआरडी के समक्ष रखें. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हिमाचल के शिक्षा सचिव के साथ ही उच्च शिक्षा के प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों ने भी भाग लिया. राज्य परियोजना निदेशक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एमएचआरडी के सचिव ने अधिकारियों के साथ स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर को लेकर भी चर्चा की.

स्कूल खुलने पर कोरोना से बचाव को लेकर प्रदेश में किस तरह का प्लान तैयार किया है, इसके बारे में भी एमएचआरडी सचिव को शिक्षा विभाग के अधिकारियों की ओर से अवगत करवाया गया. एमएचआरडी सचिव की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर में अपनी सुझाव देने के लिए कहा गया है. अब लिखित में यह सुझाव प्रदेश से शिक्षा विभाग के अधिकारी एमएचआरडी को देंगे. इसके साथ ही शिक्षा सचिव ने अधिकारियों को एमएचआरडी की स्कूल खोलने की गाइडलाइंस के बारे में भी बताया.

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश की ओर से एमएचआरडी से छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए बजट मुहैया करवाने की मांग भी की गई. इसके साथ ही प्रदेश की ओर से स्कूल खुलने पर बच्चों की थर्मल स्कैनिंग की सुविधा मुहैया करवाने के लिए बजट भी एमएचआरडी से मांगा गया है.

ये भी पढ़ें-संजौली में पाए गए कोरोना संक्रमित व्यक्ति का IGMC में इलाज जारी, हरियाणा से लौटा था व्यक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details