हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में सुबह 4 बजकर 8 मिनट पर 'कांपी' धरती, 2.1 मापी गई भूकंप की तीव्रता

शिमला में एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता काफी कम होने की वजह से कहीं से भी जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है. इससे पहले 15 जुलाई को शिमला में भूकंप के झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही थी.

शिमला में भूकंप
शिमला में भूकंप

By

Published : Oct 25, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Oct 25, 2021, 10:11 AM IST

शिमला: राजधानी में एक बार फिर सुबह 4 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई है. भूकंप का केंद्र शिमला शहर के आसपास में था. भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर पर थी. वहीं, भूकंप के झटकों का लोगों को आभास नहीं हुआ.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता काफी कम होने की वजह से कहीं से भी जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है. इससे पहले 15 जुलाई को शिमला में भूकंप के झटके लगे थे, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.6 रही थी.

प्रदेश में पिछले कई सालों से भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. भूविज्ञानियों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन 4 व जोन 5 में सम्मिलित है. वर्ष 1905 में आए प्रदेश के कांगड़ा-चंबा में आए विनाशकारी भूकंप में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश पर 'भारी' बारिश और बर्फबारी, मनाली-लेह NH समेत 67 सड़कें बंद, 1161 करोड़ का नुकसान

Last Updated : Oct 25, 2021, 10:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details