शिमला: हिमाचल प्रदेश कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दो बार, कुल्लू, मंडी, आनी, हमीरपुर, किन्नौर के निचार, जिला शिमला के रामपुर, मंडी, चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
भूकंप करीब रात 10 बजकर 35 मिनट पर आया है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 आंकी गई है. इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था. हिमाचल के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस होने से लोग घरों से बाहर आ गए. भूकंप की तीव्रता कितनी थी इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन भूकंप के झटकों से लोग सहमे हुए हैं. शिमला मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा की हिमाचल के कई हिस्सों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए है.