हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में फिर कांपी धरती, चंबा और लाहौल स्पीति में महसूस किए गए भूकंप के झटके - हिमाचल न्यूज

लाहौल स्पीति और चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने से जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. लाहौल स्पीति में दो दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं, अब दोबारा से भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है.

earthquake-in-chamba-and-lahaul-spiti-district
फोटो.

By

Published : Apr 5, 2021, 9:59 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए है. चंबा और लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किया. भूकंप का पहला झटका चंबा में रात 2.01 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 2.4 मापी गई. वहीं सुबह लाहौल स्पीति में 3:39 मिनट पर भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 2.8 थी. हालांकि भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नही है.

लाहौल स्पीति में दो दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वहीं, अब दोबारा से भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों मे दहशत का माहौल बना हुआ है.

चंबा और लाहौल स्पीति में भूकंप का झटका

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि चंबा और लाहौल स्पीति में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि इससे कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. पहले भूकंप के झटके चंबा में महसूस किए गए और उसके बाद सुबह के समय लाहौल स्पीति में भूकंप आया है.

चंबा में आता है सबसे अधिक भूकंप

बता दें हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप चंबा में आते हैं. इसके बाद किन्नौर, शिमला, बिलासपुर और मंडी संवेदनशील जोन में आते हैं. शिमला को लेकर भी चेतावनी दी गई थी कि यह शहर भूकंप जैसी आपदा के लिए तैयार नहीं है. किन्नौर में 1975 में बड़ा भूकंप आ चुका है. कांगड़ा में 1905 में भूकंप आया था, जिसमें 20 हजार लोगों की जान गई थी. वैज्ञानिकों का दावा है कि हिमालय के आसपास घनी आबादी वाले इलाकों में इससे भारी तबाही मच सकती है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश में 8 अप्रैल तक खराब रहेगा मौसम, बारिश-ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details