शिमला: कोरोना की वजह से स्कूल बंद है और बच्चें घरों पर ही हैं. घरों में ही रह कर बच्चें अपनी पढ़ाई कर रहे है. वहीं, आज अर्थ डे पर इन्हीं नन्हें बच्चों ने अपने घरों पर ही रहकर बेहद की खूबसूरत संदेश अपनी धरती को साफ और हरा भरा रखने के लिए दिया है. डीएवी न्यू शिमला के इन छोटे-छोटे नौनिहालों ने अपने घरों पर ही गमलों में पौधे लगाकर सभी लोगों को बेहद ही खूबसूरती के साथ यह अर्थ को ग्रीन एंड क्लीन रखने का संदेश दिया है.
कुछ बच्चों ने जहां गमलों में पौधे लगाए तो कुछ ने पेंटिंग्स बनाकर अर्थ डे को सिलिब्रेट किया. बच्चों ने वीडियो बना कर लोगों को पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया. डीएवी न्यू शिमला के केजी क्लास के नौनिहालों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस वीडियों में छोटे-छोटे बच्चे अर्थ डे के मौके पर बड़ी ही मासूमियत के साथ कविताएं पढ़ रहे हैं. वहीं, कुछ बच्चें इन वीडियो में पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने की अपील भी करते नजर आ रहे हैं.