हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

BJP अध्यक्ष राजीव बिंदल ने की बजट की तारीफ, कहा- केंद्र सरकार की घोषणाएं महत्वपूर्ण - राजीव बिंदल बजट प्रतिक्रिया

राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार की घोषणाएं महत्वपूर्ण है. वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 16 सूत्रीय कार्यक्रम बनाया है.

Dr Rajeev Bindal statement on budget
राजीव बिंदल बजट प्रतिक्रिया

By

Published : Feb 1, 2020, 7:13 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने केंद्रीय सरकार के आम बजट 2020 की सराहना करते हुए कहा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार ने जो आज आम बजट पेश किया है, वह अन्य को महीनों में अति विशिष्ट दिखाई दे रहा है.

राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र सरकार की घोषणाएं महत्वपूर्ण है. वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार काम करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 16 सूत्रीय कार्यक्रम बनाया है जिसमें 100 जिलों में संचार व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए व्यंजन प्रयास किए जाएंगे.

वीडियो रिपोर्ट

सोलर पंप लगाने की दिशा में किसान को बहुत बड़ी राहत दी जाएगी और जो पंप बिजली से जुड़े हैं उनको भी सोलर ऊर्जा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बजट में जैविक खेती पर बल दिया गया है और सरकार की ओर से जैविक खेती के लिए किसानों को विशिष्ट सहायता प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि दूध के उत्पादन को दोगुना करने के लिए कार्य किए जाएंगे.

राजीव बिंदल ने कहा कि यह सभी निर्णय किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि देश के हर इनकम टैक्स भुगतानकर्ता के लिए एक बहुत बड़ी राहत है. पांच लाख तक की सालाना आय पर कोई कर नहीं लगेगा. वहीं, पांच से साढ़े सात लाख के बीच अब 10 प्रतिशत की दर लागू होगी. 7.5 से 10 लाख के बीच की आय पर अब 15 प्रतिशत की दर लागू होगी.

राजीव बिंदल ने कहा कि 10 लाख से 12.5 लाख के बीच की आय पर 20 फीसदी की दर लागू होगी. 12.5 लाख से 15 लाख के बीच की आय पर 25 फीसदी की दर लागू होगी.15 लाख से ऊपर की आय पर 30 फीसदी की दर से कर लगता रहेगा. नई कर व्यवस्था करदाताओं के लिए वैकल्पिक होगी. इनकम टैक्स भुगतानकर्ता को लगभग हर वर्ष ₹100000 तक का फायदा होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचली थीम पर सजे सूरजकुंड मेले का आज होगा आगाज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details