हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मुकेश अग्निहोत्री से बोले बिक्रम, आपने सीएम बनना है तो शांत बैठें

हिमाचल विधानसभा मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा (Discussion on the motion of no confidence) हुई. इस दौरान कुछ ऐसे मौके भी आए जब सदन में माहौल थोड़ा हंसी वाला बन गया. बता दें कि सदन में चर्चा के दौरान उद्योग मंत्री ने कह दिया कि (Bikram Thakur on Mukesh Agnihotri) मुकेश जी, आपने सीएम बनना है तो शांत बैठें. पढ़ें पूरी खबर...

Bikram Thakur on Mukesh Agnihotri
बिक्रम ठाकुर का मुकेश अग्निहोत्री पर तंज

By

Published : Aug 11, 2022, 10:42 PM IST

शिमला:हिमाचल विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के (Discussion on the motion of no confidence) दौरान कई बार ऐसे पल आए, जब सदन में हंसी बिखर गई. उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने एक बार नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सीएम बनना है तो कृपया शांत बैठें. दरअसल, जब उद्योग मंत्री चर्चा में भाग ले रहे थे तो उन्हें विपक्ष की तरफ से टोका (Bikram Thakur on Mukesh Agnihotri) जा रहा था. एक बार जब नेता प्रतिपक्ष ने टोका तो उद्योग मंत्री ने कह दिया कि मुकेश जी, आपने सीएम बनना है तो शांत बैठें.

एक मर्तबा उद्योग मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष को कहा कि मुकेश जी, ओपीएस पर आप चाहे मां चिंतपूर्णी के मंदिर में माथा टेको या फिर बाबा बालकनाथ के मंदिर में माथा घिसाओ, सरकार जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा की ही बनेगी. एक अन्य दफा जब मुकेश अग्निहोत्री ने उद्योग मंत्री को टोका तो बिक्रम ठाकुर ने फिर तंज कसा और कहा-आप जरा सब्र करो मुकेश जी, आपने सीएम बनना है या नहीं? इसलिए कृपया चुप रहो.

जब बिंदल ने विपक्ष से कहा-दम है तो पार कर, नहीं तो इंतजार कर: हिमाचल विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के (No confidence motion against HP Govt) दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच तल्खी पैदा हुई, लेकिन बीच-बीच में रोचक संवाद भी हुए. सदन में भाजपा के सदस्य राजीव बिंदल ने हाईवे पर चलने वाले ट्रकों के पीछे लिखे स्लोगन का जिक्र किया. दरअसल, बिंदल ने कहा कि विपक्ष के नो कॉन्फीडेंस मोशन को लेकर उन्हें ट्रकों पर लिखे स्लोगन में से एक याद आया. हाईवे पर जा रहे ट्रक से पास लेने के लिए पीछे वाला हार्न मार रहा था. उस ट्रक के पीछे लिखा था-दम है तो पार कर, नहीं तो इंतजार कर. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस की हालत भी यही है. ढाई महीने बाद चुनाव आ रहे हैं. दम है तो पार कर, नहीं तो इंतजार कर, ये अविश्वास प्रस्ताव देने से क्या होगा.
ये भी पढ़ें:अविश्वास प्रस्ताव से विपक्ष ने क्या खोया क्या पाया, संसदीय कार्यमंत्री बोले, नियम 278 का हुआ मिसयूज

ABOUT THE AUTHOR

...view details