शिमला: प्रदेश के स्कूल और कॉलेज से शिक्षा निदेशालय ने बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट मांगी है. शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपलों के साथ ही शिक्षा विभाग के सभी उप निदेशकों को यह निर्देश जारी किए गए हैं. बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट जल्द से जल्द शिक्षा विभाग को दी जाए. जिससे कि प्रदेश सरकार इस रिपोर्ट को भारत सरकार के गृह मंत्रालय को भेज सके.
बारिश की वजह से कितना नुकसान शिक्षण संस्थानों को हुआ है. किस तरह का नुकसान हुआ है और कितने का नुकसान हुआ है इसके आंकलन की पूरी रिपोर्ट तैयार कर शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी. इसके बाद इस रिपोर्ट को शिक्षा विभाग आपदा प्रबंधन विभाग को भेजेगा.