शिमला: Petrol Diesel Price Today 22 March 2022:तेल कंपनियों ने मंगलवार की सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Rates) जारी कर दिए हैं. चार माह बाद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. इससे पहले पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में 3 नवंबर, 2021 को वृद्धि की गई थी. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम 96.21 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल के रेट 110.82 रुपये और डीजल के रेट 95 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 105.51 रुपये और डीजल 90.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.16 रुपये और डीजल 92.19 रुपये प्रति लीटर है.
मंगलवार 22 मार्च 2022 को देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव हुआ है. वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश की बात करें तो राजधानी शिमला में (Petrol Price in Shimla) पेट्रोल के दाम 97.00 रुपये प्रति लीटर है और डीजल (Diesel Price in shimla) के दाम 81.54 रुपये प्रति लीटर है. आइए एक नजर प्रदेश के सभी जिलों पर डालते हैं कि पेट्रोल और डीजल के दाम वहां क्या चल रहे हैं...
जिला | पेट्रोल | डीजल |
शिमला | 97.00 रुपये प्रति लीटर | 81.54 रुपये प्रति लीटर |
बिलासपुर | 95.25 रुपये प्रति लीटर | 80.06 रुपये प्रति लीटर |
चंबा | 96.28 रुपये प्रति लीटर | 80.18 रुपये प्रति लीटर |
मंडी | 95.90 रुपये प्रति लीटर | 80.58 रुपये प्रति लीटर |
सिरमौर | 96.28 रुपये प्रति लीटर | 80.99 रुपये प्रति लीटर |
हमीरपुर | 96.74 रुपये प्रति लीटर | 88.26 रुपये प्रति लीटर |
कांगड़ा | 95.39 रुपये प्रति लीटर | 80.19 रुपये प्रति लीटर |
किन्नौर | 98.54 रुपये प्रति लीटर | 82.83 रुपये प्रति लीटर |
कुल्लू | 96.73 रुपये प्रति लीटर | 81.30 रुपये प्रति लीटर |
लाहौल-स्पीति | 98.74 रुपये प्रति लीटर | 82.98 रुपये प्रति लीटर |
सोलन | 95.28 रुपये प्रति लीटर | 80.10 रुपये प्रति लीटर |
ऊना | 93.67 रुपये प्रति लीटर | 78.64 रुपये प्रति लीटर |