शिमला:हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में बीते 8 साल से निशुल्क लंगर सेवा चला रहे सरबजीत सिंह बॉबी उर्फ वेले बॉबी (Shimla ka Vella Banda Bobby) की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind kejriwal) ने सराहना की है. उन्होंने ट्विट कर बॉबी के लंगर में आने की इच्छा भी जताई (Arvind kejriwal tweet on Sarabjeet singh bobby) है. वहीं, सरबजीत सिंह बॉबी का कहना है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शिमला आने का कार्यक्रम बनाया है. वह हमारे लंगर को देखने के लिए आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल आना चाहते हैं. इस बारे में उनसे मेरी बात हुई है और वह जल्द ही शिमला आएंगे.
आईजीएमसी के कैंसर अस्पताल में लंगर लगाने वाले समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी (Sarabjeet singh bobby shimla) ने प्रशासन पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने 1 साल से उनका बिजली और पानी बंद किया हुआ है और अब उन्हें लंगर भी नहीं लगाने दिया जा रहा है. ऑलमाइटी ब्लैसिंग्स संस्था के अध्यक्ष सरबजीत सिंह बॉबी का कहना है कि वह 25 साल से समाजसेवा के क्षेत्र में हैं और पिछले 6 साल से आईजीएमसी में मुफ्त लंगर चला रहे हैं.
उनका एक रोटी बैंक भी है, जिनमें बच्चों को भी जोड़ा गया है. मुफ्त लंगर के लिए बच्चे उन्हें 25 हजार रोटियां देते हैं. रोटियां दूर-दराज के इलाकों से भी उनके पास आती हैं. उनका कहना है कि पूर्व सरकार की मदद से 2017 में उन्होंने कैंसर मरीजों के लिए एक रैन बसेरा बनाने का कार्य शुरू किया था, जो काफी प्रयासों और मेहनत के बाद 2019 में बनकर तैयार हुआ था. लोक निर्माण विभाग ने इसका टेंडर करवाया था.