रामपुर: ऐतिहासिक लवी मेले के सफल आयोजन के लिए उपायुक्त ने बैठक की है. बैठक के दौरान उपायुक्त ने ऐतिहासिक लवी मेले को सफल बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोगों का सहयोग मांगा है.
ऐतिहासिक लवी मेले की तैयारियों में जुटा प्रशासन, युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील
अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का 11 से 14 नवंबर तक आयोजन होना है. इसके सफल आयोजन के लिए उपायुक्त शिमला ने बैठक की है.
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का 11 से 14 नवंबर तक आयोजन होना है. उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय लवी मेले को लेकर उपायुक्त अमित कश्यप ने कहा कि मेले के दौरान कानून व्यवस्था और यातायात सुचारू रूप से बनाए रखने और मेले के दौरान रामपुर के आसपास के क्षेत्रों में जुआ खेलने पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए पुलिस के साथ ही स्थानीय लोगों व मीडिया के सहयोग की भी जरूरत होगी.
इस साल युवाओं को मेले के दौरान नशे से दूर रखने के लिए खेल के मैदान में कबड्डी, वॉलीबॉल और मिनी मैराथन का आयोजन किया जाएगा. डीसी ने कहा कि 11 व 14 नवंबर को सांस्कृतिक संध्या के बाद लोगों की आवाजाही के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएगी जिनमें महिला व पुरुष कॉन्स्टेबल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी.