हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में अतिक्रमण और तहबाजारी करने वालों पर नकेल कसेगा जिला प्रशासन - रिकांगपिओ में अतिक्रमण

जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में अतिक्रमण और तहबाजारी करने वालों पर अब जिला प्रशासन नकेल (ENCROACHMENT IN RECKONG PEO) कसेगा. डीसी किन्नौर का कहना है कि रिकांगपिओ बाजार में फुटपाथ व नेशनल हाइवे-5 पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण और तहबाजारी के कारण लोगों और वाहनों को सड़क पर पासिंग देने मे समस्याएं आ रही (DC KINNAUR ON ENCROACHMENT) है. ऐसे में जिला प्रशासम अतिक्रमण और तहबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगा.

ENCROACHMENT IN RECKONG PEO
रिकांगपिओ में अतिक्रमण और तहबाजारी

By

Published : Feb 14, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Feb 14, 2022, 12:26 PM IST

किन्नौर:जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया जा रहा (ENCROACHMENT IN RECKONG PEO) है. जिसके खिलाफ जिला प्रशासन अब ठोस कदम उठाएगा और अतिक्रमण करने वालों के खिसाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा. यही नहीं प्रशासन द्वारा व्यापारियों का सामान भी जब्त किया जा सकता है.

डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि (DC KINNAUR ON STREET VENDORS) रिकांगपिओ बाजार में फुटपाथ व नेशनल हाइवे-5 पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण और तहबाजारी की जा रही है जिसके चलते वाहनों को सड़क पर पासिंग देने मे समस्याएं आ रही है और फुटपाथ पर कुछ व्यापारियों ने सब्जियों समेत अन्य सामान रखा हुआ है ऐसे मे पैदल चलने वाले लोगों को भी चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

रिकांगपिओ में अतिक्रमण और तहबाजारी की समस्या.

उन्होंने कहा कि यह मामला काफी समय से जिला प्रशासन के संज्ञान में है और अब जल्द ही बाजार में अवैध तहबाजारियों (DC KINNAUR ON ENCROACHMENT) और सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी औैर ऐसे व्यपारियों के चलान काट कर सामान भी जब्त किया जाएगा.

बता दें, किन्नौर जिले के मुख्यालय रिकांगपिओ में व्यवस्थाओं के सुधारीकरण को लेकर प्रशासन सख्त हो रहा है (STREET VENDORS IN RECKONG PEO) और अब प्रशासन ने बाजार के व्यापारियों को तहबाजारी और अतिक्रमण करने से मनाही की है ताकि आमजनमानस को आवाजाही मे दिक्कतें न हो और रिकांगपिओ बाजार की व्यवस्था भी बनी रहे.

ये भी पढ़ें:पुलवामा हमले के तीन साल: सीएम जयराम ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Last Updated : Feb 14, 2022, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details