किन्नौर:जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में व्यापारियों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया जा रहा (ENCROACHMENT IN RECKONG PEO) है. जिसके खिलाफ जिला प्रशासन अब ठोस कदम उठाएगा और अतिक्रमण करने वालों के खिसाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगा. यही नहीं प्रशासन द्वारा व्यापारियों का सामान भी जब्त किया जा सकता है.
डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि (DC KINNAUR ON STREET VENDORS) रिकांगपिओ बाजार में फुटपाथ व नेशनल हाइवे-5 पर व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण और तहबाजारी की जा रही है जिसके चलते वाहनों को सड़क पर पासिंग देने मे समस्याएं आ रही है और फुटपाथ पर कुछ व्यापारियों ने सब्जियों समेत अन्य सामान रखा हुआ है ऐसे मे पैदल चलने वाले लोगों को भी चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.