किन्नौर: जिला में इन दिनों बाहरी राज्यों व जिलो से पर्यटक घूमने आ रहे हैं. अब अनलॉक की छूट मिलने पर बाहरी इलाको के व्यापारी भी अपने व्यापार के लिए जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व दूसरे बाजारों में आ रहे हैं.
ऐसे में अब कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका बनी हुई है. वहीं, प्रशासन की ओर से डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने लोगों से अपील की है कि किन्नौर के लोग सार्वजनिक मेलों व दूसरे कार्यक्रमों के अलावा बाजार में बाहरी इलाकों से आने वाले लोगों से भी दूरी बनाए रखें, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि जिला किन्नौर के मुख्य बाजार रिकांगपिओ, टापरी, भावानगर, पुह इत्यादि में रोजाना बाहरी इलाकों से लोग अपने व्यापार सेब खरीदारी व पर्यटक घूमने के लिए किन्नौर आ रहे हैं. ऐसे में अब बाजार से लगते ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.