हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देवेभूमि में बढ़ रहे साइबर क्राइम को लेकर विभाग चिंतित, लोगों को दी ये चेतावनी - शिमला

साइबर अपराध विभाग के डीएसपी नरवीर सिंह राठौर ने लोगों को अलर्ट किया है कि मोबाइल से साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग बिना सोचे समझें अपराधियों द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक न करें.

design photo

By

Published : Aug 8, 2019, 7:22 PM IST

शिमला: साइबर अपराध को लेकर साइबर विभाग काफी चिंतित है. प्रदेश में साइबर अपराध लिंक और टोल फ्री नंबर के माध्यम से बढ़ रहा है. ऐसे में विभाग ने शातिरों से बचने के लिए लोगों को आगाह किया है.

साइबर अपराध विभाग के डीएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है कि मोबाइल से साइबर अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है. इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले इस भ्रम में रहते हैं कि उनके द्वारा किया गया कार्य गुप्त रहता है जो कि सही नहीं है.

डीएसपी ने बताया कि 60 फीसदी अपराध स्मार्ट फोन से हो रहे हैं. लोग बिना सोचे समझें अपराधियों द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक कर देते हैं. जिससे फोन नंबर, खाता नंबर हैक हो जाता है और लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं.

वीडियो

डीएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि 3 मामले साइबर थाना शिमला में दर्ज हुए हैं. जिसमें पीड़ित का कहना है कि उसका एटीएम नहीं चला तो टोल फ्री नंबर पर फोन किया और कुछ देर बाद मैसेज आया कि उसके खाते से भारी रकम निकाल ली गयी है.

डीएसपी नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि जब भी लिंक खोले पहले उसके बारे मे जांच ले. इसके अलावा एटीएम संबंधित कोई शिकायत बैंक में करने की बजाय टोल फ्री नंबर पर कॉल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details