हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर बाजार से ग्राहकों की चहल-पहल घटी, कारोबारियों की बढ़ी चिंताएं

रामपुर में आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच में डर का माहौल बना हुआ है. रामपुर में इन दिनों कम ही ग्रामीण क्षेत्र से लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे है. ऐसे में रामपुर बाजार के कारोबारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं.

customers movement reduced in rampur
customers movement reduced in rampur

By

Published : Sep 25, 2020, 5:07 PM IST

रामपुरःराजधानीशिमला के उपमंडल रामपुर में लगातार कोरोना के मामले सामने आने के बाद बाजार में मंदी छा गई है. इन दिनों कम ही ग्रामीण क्षेत्र से लोग खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे है. ऐसे में अब कारोबारियों की भी चिंताएं बढ़ गई है. कारोबारी कोरोना और कारोबार में मंदी से जूझ रहे हैं. कारोबारियों का कहना है कि वे सुबह से दुकानों में ग्राहकों की उम्मीदों में बैठे रहते हैं, लेकिन इन दिनों कम ही लोग रामपुर बाजार पहुंच रहे हैं.

कारोबारियों का कहना है कि कोरोना संकट के चलते उनकी परेशानियां कम नहीं हो रहीं हैं. हालात ये हैं कि दुकान पर बिजली, किराया व लागत खर्च निकालना भी मुशकिल हो रहा है. रामपुर में आए दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लोगों के बीच में डर का माहौल बना हुआ है.

वीडियो.

वहीं, कारोबारी व बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी समिति सदस्य श्यामलाल गुप्ता ने बताया कि बाजार में इन दिनों कामकाज ज्यादा नहीं चल पा रहा है. रामपुर में लगातार कोरोना के मामले आने से ग्राहकों की कमी है. ऐसे में कारोबारियों का काम ठप पड़ा हुआ है. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुिए कहा कि वे सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतें.

उधर, कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन भी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. प्रशासन ने लोगों से कोविड-19 से बचाव के लिए जारी नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. प्रशासन का कहना है कि बहुत जरूरी कार्य से ही अपने घरों से बाहर निकलें. भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न जाएं. मास्क पहनें और सोशल डीस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखें.

ये भी पढ़ें-सैलानियों की आमद से गुलजार हुआ शिमला, कारोबारियों के चेहरे पर लौटी रौनक

ये भी पढ़ें-राजीव शुक्ला ने पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details