हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला: कुमार साहिल के नाम रही पहली सांस्कृतिक संध्या - इंडियन आइडल फेम वॉइस ऑफ हिमाचल

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में पहली सांस्कृतिक संध्या हिमाचली कलाकारों के नाम रही. सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों सहित कुल्लू व मंडी के कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी और बिलासपुर की जनता को नचाने पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर बिलासपुर की युवा पीढ़ी में भी काफी उत्साह देखा गया.

cultural-program-organized-in-state-level-nalwadi-fair-bilaspur
हिमाचली कलाकारों के नाम रही पहली सांस्कृतिक संध्या

By

Published : Mar 21, 2022, 8:20 AM IST

Updated : Mar 21, 2022, 8:45 AM IST

बिलासपुर: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले (state level nalwadi fair bilaspur) में पहली सांस्कृतिक संध्या में माननीय उच्च न्यायालय के जस्टिस सीबी बोरीवालिया सहित जिला एवं सत्र न्यायालय बिलासपुर पुरेंद्र वैध, जल शक्ति एनसी सुशील जस्ता व भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक पंकज ललित ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को जिला प्रशासन द्वारा स्मृति चिन्ह व शॉल टोपी पहना कर सम्मानित किया गया.

पहली सांस्कृतिक संध्या (cultural program organized in bilaspur) इंडियन आइडल फेम वॉइस ऑफ हिमाचल व पंजाब कुमार साहिल के नाम रही. सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों सहित कुल्लू व मंडी के कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी और बिलासपुर की जनता को नचाने पर मजबूर कर दिया. इस अवसर पर बिलासपुर की युवा पीढ़ी में भी काफी उत्साह देखा गया.

राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला

रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से आशा किरण संस्था के दिव्यांग बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया. बिलासपुर के लोक गायक सुरेश वर्मा, सोलन के गौरीशंकर, हमीरपुर के हंसराज, सिरमौरी डांस, मंडी डांस, लेहरु राम, शिमला से गुंजन और नारकंडा से रमेश कटोच ने भी अपनी प्रस्तुति दी. वहीं, मंच संचालक अभिषेक सोनी, निशांत कपूर, गौरव शर्मा और अक्षय शर्मा ने बहुत अच्छे से स्टेज कवर किया. इस मौके पर डीसी पंकज राय, एडीसी तोरूल रवीश, अतिरिक्त उपायुक्त योगराज दिमाग सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बैल पूजन और वाद्य यंत्रों की ध्वनि के साथ शुरू हुआ बिलासपुर का नलवाड़ी मेला

Last Updated : Mar 21, 2022, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details