शिमला:हिमाचल में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट (corona positivity rate in himachal) 14.03 फीसदी पहुंच गया है. हिमाचल मेंस्वास्थ्य विभाग (Health Department covid report) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 780नए मामले सामने आए हैं, जबकि 951मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो व्यक्ति की मौत हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 4,153लोगों की मौत हो चुकी है. आज शिमला जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है.
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस:वहीं, हिमाचल में अब तक 3 लाख 3 हजार 750 लोग कोरोना संक्रमित (corona cases increase in himachal) हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 94 हजार 350 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal) अभी 5,227 हैं. आंकड़ों के मुताबिक बिलासपुर जिले में- 58, चंबा में- 35, हमीरपुर में- 81, कांगड़ा में- 173, किन्नौर में- 16, कुल्लू में- 53, लाहौल स्पीति में- 5, मंडी- 109, शिमला में- 117, सिरमौर में- 46, सोलन में- 43, ऊना में- 44 मामले सामने आए हैं. आज कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 173 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम 5 मामले लाहौल स्पीति जिले में आए हैं.