हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid Update: देश में 24 घंटों में आए 30 हजार से अधिक नए मामले, हिमाचल में एक दिन में तीन लोगों की मौत - देश में 431 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 30,570 नए कोरोना केस आए हैं, वहीं 431 संक्रमितों की माैत हाे गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 3 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. एक दिन में कोरोना के 202 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,631 लोगों की मौत हो चुकी है.

covid update of india
देश में कोरोना के मामले. (कॉन्सेप्ट इमेज))

By

Published : Sep 16, 2021, 9:30 PM IST

शिमला:देश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण (Corona Cases) के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 30,570 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,33,47,325 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,42,923 रह गई है. मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 431 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,43,928 हो गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले हफ्ते सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों में से 67.79 प्रतिशत केरल से थे, यह एक लाख से ज्यादा उपचाराधीन मरीजों वाला एक मात्र राज्य है. आईसीएमआर ने कहा है कि त्योहारों का सीजन नजदीक आ रहा है, ऐसे में हमें सतर्क रहने की जरूरत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 20 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं जबकि 62 प्रतिशत को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है. सरकार के मुताबिक देश के 34 जिलों में साप्ताहिक संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है जबकि 32 जिलों में यह आंकड़ा पांच से 10 प्रतिशत के बीच है.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति का दौरा: IGMC शिमला में अलर्ट, 4 स्पेशल वार्ड बुक, 12 डॉक्टरों की टीम तैनात

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के127नए मामले सामने आए हैं, जबकि 206 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,631 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 16 हजार 430 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 11 हजार 215 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,568 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:शिमला के ब्रिटिश कालीन होटल में ठहरे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, जानें यहां की खासियतें

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 33,42,455 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 31,25,747 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 278 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 9,558 लोगों के सैंपल लिए गए.

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 29,25,993 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डेज दी गई है, जबकि 3,02,051 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से अधिक 23,39,354 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 15,51,080 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.

ये भी पढ़ें:गमले में ही तैयार हो जाएगी ये हरड़, वजन भी 100 ग्राम और बाजार में कीमत भी ज्यादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details