शिमला:देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 34,973 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे 260 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. राहत की बात यह है कि 37,681 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल तीन करोड़ 31 लाख 74 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं., जबकि 4 लाख 42 हजार 9 लोगों की मौत हो गई है. अब तक 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 90 हजार 646 लोग अभी भी कोरोना से संक्रमित हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 9 सितंबर तक देशभर में 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 67.58 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 53.86 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.87 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है.
ये भी पढ़ें:डेंटल कॉलेज शिमला में अब बच्चों के साथ 18 साल के युवाओं को भी मिलेगा निशुल्क इलाज