हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid Update of Himachal: देश में 24 घंटों में कोरोना से 534 लोगों की मौत, हिमाचल में 374 नए मामले आए सामने - Omicron in himachal

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन (Corona new variant Omicron) के मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. ओमीक्रोन संक्रमण के अब तक 2,135 मामले दर्ज हो चुके हैं. वहीं, चिंता की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश में एक दिन में कोरोना के 374 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से अब तक 3,863 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) 1216 है.

Covid Update Himachal
हिमाचल प्रदेश में करोना के मामले.

By

Published : Jan 5, 2022, 8:52 PM IST

शिमला: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry covid report) की ओर से बुधवारको जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण के मामलों में इजाफे की वजह महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोविड केसों की संख्या में वृद्धि है. भारत में कोविड-19 के पिछले 24 घंटे में 58,097 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोविड-19 के कुल मामले 35,018,358 हो गए हैं. वहीं, देश में कोरोना का नया स्वरूप ओमीक्रोन भी इस चिंता का विषय बन गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,135 हो गई है. महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के सबसे ज्यादा 653 मामले हैं जबकि दिल्ली में 464 केस दर्ज किये गए हैं. ओमीक्रोन के 2,135 मरीजों में से 828 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं या अपने देश वापस चले गए हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से और 534 लोगों ने दम तोड़ दिया है. इस आकड़े को मिलाकर अब देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,82,551 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 15,389 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं तथा अब तक 3,43,21,803 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं. इसके अलावा देश में अब भी संक्रमण के 2,14,004 सक्रिय मामले हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने लगी है. आज कोरोना संक्रमण के 374नए मामले सामने आए हैं, जबकि 15मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,863लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 29 हजार 787 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 24 हजार 678 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस (corona active case in himachal ) बढ़कर 1216हो गएहैं. प्रदेश से बाहर 13 लोगों को इलाज के लिए भेजा गया है. प्रदेश में सबसे अधिक 136 मामले कांगड़ा जिले में आए हैं. वहीं, बिलासपुर में 13, चंबा में 7, हमीरपुर में 52, कांगड़ा में 136, किन्नौर में 1, कुल्लू में 19, लाहौल स्पीति में 1, मंडी में 17, शिमला में 41, सिरमौर में 26, सोलन में 47 और ऊना में 10 नए मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें:जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: हिमाचल में नाइट कर्फ्यू लागू, इंडोर कार्यक्रम में 50 फीसदी लोग होंगे शामिल

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में पिछले एक दिन में (बुधवार, 5 जनवरी, रात9बजे तक) कुल 6,142लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 5,746लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, अभी 38 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग में है.

कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश मेंबुधवाररात 9 बजे तक (एक दिन में) 58,814लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,15,91,327वैक्सीन की डोज दी गई है. हिमाचल में अब तक 60,84,389लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55,06,938लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है.

ये भी पढ़ें:Vultures in Himachal Pradesh: हिमाचल में सफल हो रहा गिद्ध बचाओ अभियान, सैटेलाइट टैगिंग से हो रही स्टडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details