शिमला:देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 28,326 नए कोरोना केस आए और 260 संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं, 24 घंटे में 26,032 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल तीन करोड़ 36 लाख 52 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 46 हजार 918 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 29 लाख 2 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है. कुल 3 लाख 3 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
वहीं, केरल में शनिवार को कोविड-19 के 16,671 नए मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,13,964 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 24,248 पर पहुंच गई. एर्नाकुलम जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,500 नए मामले सामने आए. इसी बीच शनिवार को राज्य में 14,242 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 44,23,772 हो गई.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश की एक लाख से अधिक लड़कियों के लिए वरदान साबित हुई 'बेटी है अनमोल योजना'
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 163 मरीज स्वस्थ हुए हैं. चिंता की बात यह है कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों में पिछले कुछ दिनों से विशेष कमी नहीं आ रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3 व्यक्ति की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,653 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 18 हजार 314 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 12 हजार 899 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,746 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ रहा नशे का काला कारोबार! शिमला पुलिस ने जारी किया 2021 का आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (रविवार, 26 सितम्बर शाम 7 बजे तक) कुल 34,32,504 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 32,14,183 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 7 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 4,454 लोगों के सैंपल लिए गए.
18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 29,63,417 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डेज दी गई है, जबकि 7,08,701 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से अधिक 23,47,197 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 16,09,386 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश: सोमवार से खुल रहे हैं स्कूल, इन नियमों का रखें विशेष ध्यान