शिमला:देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 31,923 नए कोरोना केस आए और 282 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई हैं. वहीं, 24 घंटे में 31,990 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 349 एक्टिव केस कम हो गए. कुल कोरोना एक्टिव केस 187 दिन बाद सबसे कम हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल तीन करोड़ 35 लाख 63 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 46 हजार 50 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 28 लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या करीब तीन लाख है. कुल 3 लाख 1 हजार 640 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल का मौसम: आगामी 48 घंटों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 161 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 203 मरीज स्वस्थ हुए हैं. चिंता की बात यह है कि प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. आज कोरोना संक्रमण से कांगड़ा जिले में 11 दिन के बच्चे की मौत हो गई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3 व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से जान गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,646 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 17 हजार 776 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 12 हजार 336 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,778 हो गए हैं.