शिमला:देश में कोरोना संक्रमण (Corona Cases) के मामलों में लगातार पांचवे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 30,256 नए कोरोना केस आए और 295 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 43,938 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 13,977 एक्टिव केस कम हो गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कुल तीन करोड़ 34 लाख 78 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 45 हजार 133 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 27 लाख 15 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 18 हजार 181 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.68 फीसदी है. एक्टिव केस 0.99 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 8वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
ये भी पढ़ें:कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खुशखबरी, हिमाचल में 85 फीसदी जनता में एंटी बॉडी विकसित: सीरो सर्वे
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 234 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 177 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में तीन व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से जान गई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,637 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 17 हजार 140 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 11 हजार 871 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,616 हो गए हैं.
ये भी पढ़ें:चार दशक से बंद है बलि: देवकोप तो दूर और अधिक समृद्ध हुआ इलाका, मानलेश्वर मंदिर ने दिखाई थी राह
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक (सोमवार, 20 सितम्बर शाम 7 बजे तक) कुल 33,77,241 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 31,60,028 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 73 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 10,736 लोगों के सैंपल लिए गए. 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच 29,43,061 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डेज दी गई है, जबकि 4,67,725 लोगों को दूसरी डोज दी गई है. 45 से अधिक 23,42,944 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 15,74,405 लोगों को दूसरी डोज दी चुकी है.
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति निवास रिट्रीट में अब सेब की पारंपरिक किस्मों के साथ लगाए जाएंगे विदेशी वैरायटी के सेब