शिमलाःराजधानी शिमला में कोरोना वैक्सीन शुक्रवार की शाम को पहुंच गई. कोरोना का टीका लगाने के लिए आईजीएमसी प्रशासन बिल्कुल तैयार है. शनिवार को आईजीएमसी में साढ़े 9 बजे से 4 बजे तक कोरोना का टीका लगाया जाएगा. कोरोना का टीका लगाने के लिए आईजीएमसी और केएनएच में तीन सेंटर बनाए गए हैं.
इनमें से दो सेंटर आईजीएमसी और एक केएनएच में है. तीनों सेंटरों में प्रतिदिन 300 टीका लगाए जाएंगे. यानी हर सेंटर में एक दिन में 100 टीके लगेंगे. टीका लगाने के लिए प्रशासन ने स्टाफ की टीमें गठित कर ली हैं.
प्रत्येक टीम में 9 से 10 लोग शामिल होंगे. प्रशासन का दावा है कि टीका लगाते समय किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि जो वैक्सीन एक बार खुल जाएगी उसका 4 घंटे के अंदर इस्तेमाल करना होगा. 4 घंटे के अंदर अगर खुली वैक्सीन की शीशी इस्तेमाल नहीं होगी तो बिल्कुल भी नहीं लगाई जाएगी.
ऐसे में मिलेगी वैक्सीनेशन लगने की जानकारी
शिमला जिला की अगर बात की जाए तो पहले चरण में कुल 1150 हेल्थ वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आयुर्वेद कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वैक्सिनेशन से पहले मरीजों को मैसेज के जरिए जानकारी प्रदान की जाएगी और उन्हें वैक्सिनेशन के लिए सेंटर की जानकारी दी जाएगी.
वैक्सीन लगाने के बाद 45 दिन तक करना होगा परहेज