हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बड़ी खबर: शिमला पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, रोजाना 9:30 से 4 बजे तक होगा वैक्सीनेशन - Corona vaccine

शिमला में कोरोना वैक्सीन शुक्रवार की शाम को पहुंच गई. आईजीएमसी प्रिंसिपल रजनीश पठानिया कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर आईजीएमसी प्रशासन बिल्कुल तैयार है. शनिवार से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. टीका लगाने के लिए टीमें गठित कर ली गई हैं. आईजीएमसी में साढ़े 9 बजे से 4 बजे तक कोरोना का टीका लगाया जाएगा.

corona vaccine reached at shimla
corona vaccine reached at shimla

By

Published : Jan 14, 2021, 7:22 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 7:44 PM IST

शिमलाःराजधानी शिमला में कोरोना वैक्सीन शुक्रवार की शाम को पहुंच गई. कोरोना का टीका लगाने के लिए आईजीएमसी प्रशासन बिल्कुल तैयार है. शनिवार को आईजीएमसी में साढ़े 9 बजे से 4 बजे तक कोरोना का टीका लगाया जाएगा. कोरोना का टीका लगाने के लिए आईजीएमसी और केएनएच में तीन सेंटर बनाए गए हैं.

इनमें से दो सेंटर आईजीएमसी और एक केएनएच में है. तीनों सेंटरों में प्रतिदिन 300 टीका लगाए जाएंगे. यानी हर सेंटर में एक दिन में 100 टीके लगेंगे. टीका लगाने के लिए प्रशासन ने स्टाफ की टीमें गठित कर ली हैं.

प्रत्येक टीम में 9 से 10 लोग शामिल होंगे. प्रशासन का दावा है कि टीका लगाते समय किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि जो वैक्सीन एक बार खुल जाएगी उसका 4 घंटे के अंदर इस्तेमाल करना होगा. 4 घंटे के अंदर अगर खुली वैक्सीन की शीशी इस्तेमाल नहीं होगी तो बिल्कुल भी नहीं लगाई जाएगी.

ऐसे में मिलेगी वैक्सीनेशन लगने की जानकारी

शिमला जिला की अगर बात की जाए तो पहले चरण में कुल 1150 हेल्थ वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आयुर्वेद कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वैक्सिनेशन से पहले मरीजों को मैसेज के जरिए जानकारी प्रदान की जाएगी और उन्हें वैक्सिनेशन के लिए सेंटर की जानकारी दी जाएगी.

वैक्सीन लगाने के बाद 45 दिन तक करना होगा परहेज

इसके बाद उस दिन मरीज का वैक्सिनेशन होगा और इससे पहले मरीज को भेजे गए मैसेज से वैरिफिकेशन की जाएगी कि जिस मरीज की वैक्सिनेशन हो रही है, जिससे मैसेज भेजा है. इसके अतिरिक्त आधार लिंक से भी मरीज की वेरिफिकेशन होगा. कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद 45 दिनों तक लोगों को परहेज करना होगा.

दो डोज में लगेगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना के मरीजों को दो डोज लगानी है. एक पहले तो दूसरी उसके 14 दिन बाद लगेगी. बताया जा रहा है कि प्रदेश में लोगों को टीका लगाने के लिए तीन हजार वैक्सीनेटरों की फील्ड में ड्यूटी लगेगी. विभाग ने हिमसुरक्षा अभियान के तहत 50 लाख से ज्यादा लोगों से संपर्क किया है.

आईजीएमसी प्रशासन बिल्कुल तैयार

आईजीएमसी प्रिंसिपल रजनीश पठानिया कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर आईजीएमसी प्रशासन बिल्कुल तैयार है. शनिवार से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. वैक्सीन लगाने को लेकर स्टाफ अर्लट किया गया है. टीका लगाने के लिए टीमें गठित कर ली गई हैं. दिन में कब से कब तक कोरोना का टीका लगेगा और कितने लोगों को लगेगा, यह भी तय कर लिया है.

ये भी पढे़ं-मंत्री महेंद्र ठाकुर को झेलना पड़ा लोगों का भारी विरोध, लगे 'गो बैक' के नारे

Last Updated : Jan 14, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details