शिमलाः प्रदेश के जेलों में अलग-अलग सजा काट रहे कैदी बंद हैं लेकिन समय-समय पर इनके हुनर से हर कोई वाकिफ होता है. अभी तक कैदियों के खाद्य उत्पाद व फर्नीचर ही बिक रहे थे. लेकिन जैसे ही कोरोना वायरस के भय से शहर में मास्क की कमी होने लगी तो कैदियों का हुनर सामने आया और दो दिन में ही सैकड़ों मास्क वो भी डबल लेयर सिलकर बाजार से सस्ते दाम पर विभिन्न विभागों को बेच रहे हैं ताकि लोगों को मास्क के लिए भटकना ना पड़े.
जेलों में बन्द कैदियों के सिले गए मास्क डीसी रेड क्रॉस को डीसी ऑफिस में आरटीओ आफिस भेजे गए हैं. जिससे कर्मचारियों व लोगों को बाजार से सस्ते दामों पर मास्क आसानी से मिल रहे हैं.