हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस भर्ती में आयु सीमा पर विवाद, पुलिस हेडक्वार्टर पहुंच कर युवाओं ने DGP को सौंपा ज्ञापन - Controversy over age limit in police recruitment

पुलिस विभाग में हजारों भर्ती निकलने से एक ओर जहां युवाओं में खासा उत्साह है. वहीं, दूसरी ओर आयु सीमा की कट ऑफ डेट को लेकर बेरोजगार युवाओं की परेशानी बढ़ गई है. ऐसे में शिमला में विभिन्न जिले से पहुंचे युवाओं ने जीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) से मुलाकात की और आयु सीमा की कट ऑफ 31 अक्टूबर 21 से 1 जनवरी 2021 करने की मांग की.

age limit in police recruitment
हिमाचल प्रदेश में पुलिस की भर्ती

By

Published : Sep 20, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 8:53 PM IST

शिमला: दो साल के अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश में पुलिस की भर्ती होने जा रही है जिसका युवा लंबे अरसे से इन्तजार कर रहे थे, लेकिन भर्ती के लिए निकाली गई अधिसूचना में आयु सीमा की कट ऑफ डेट 31 अक्टूबर 2021 रखी है जबकि इससे पहले जो भर्तियां होती रही हैं. उसमें कट ऑफ डेट 1 जनवरी हुआ करती थी. इसलिए युवाओं ने पुलिस मुख्यालय पहुंच कर इसमें संशोधन की मांग की है.

सोमवार को दोपहर बाद प्रदेश के अलग अलग जिलों से शिमला पुलिस मुख्यालय पहुंचे युवाओं ने बताया कि पहले ही कोविड के कारण दो साल भर्तियां नहीं हो पाई है. अब पुलिस विभाग की इस अधिसूचना से कई युवा भर्ती से बाहर हो रहे हैं. इसलिए पुलिस विभाग से इसमें आयु सीमा की कट ऑफ 31 अक्टूबर 21 से 1 जनवरी 2021 किया जाए ताकि तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं को भर्ती में भाग लेने का मौका मिल सके.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:सरकारी नौकरियों में खत्म किया जाए आरक्षण, जाति के आधार पर नौकरी देना गलत: सुधीर सेन

युवाओं ने डीजीपी संजय कुंडू (DGP Sanjay Kundu) को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा. युवाओं की मांग की है कि आयु सीमा पहले की तरह की जाए जिससे इच्छुक अभ्यर्थी भाग ले सकें. सोमवार को पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिस में भर्ती होनी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही. बता दें कि कि पुलिस विभाग में बीते सप्ताह 1300 पुलिस जवानों की भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिसूचना निकली है. युवाओं को पुलिस विभाग की तरह से उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है.

ये भी पढ़ें:सोशल मीडिया पर कैप्टन के सपोर्ट में विक्रमादित्य की पोस्ट, कहा- पंजाब आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा

Last Updated : Sep 20, 2021, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details