शिमला: दो साल के अंतराल के बाद हिमाचल प्रदेश में पुलिस की भर्ती होने जा रही है जिसका युवा लंबे अरसे से इन्तजार कर रहे थे, लेकिन भर्ती के लिए निकाली गई अधिसूचना में आयु सीमा की कट ऑफ डेट 31 अक्टूबर 2021 रखी है जबकि इससे पहले जो भर्तियां होती रही हैं. उसमें कट ऑफ डेट 1 जनवरी हुआ करती थी. इसलिए युवाओं ने पुलिस मुख्यालय पहुंच कर इसमें संशोधन की मांग की है.
सोमवार को दोपहर बाद प्रदेश के अलग अलग जिलों से शिमला पुलिस मुख्यालय पहुंचे युवाओं ने बताया कि पहले ही कोविड के कारण दो साल भर्तियां नहीं हो पाई है. अब पुलिस विभाग की इस अधिसूचना से कई युवा भर्ती से बाहर हो रहे हैं. इसलिए पुलिस विभाग से इसमें आयु सीमा की कट ऑफ 31 अक्टूबर 21 से 1 जनवरी 2021 किया जाए ताकि तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं को भर्ती में भाग लेने का मौका मिल सके.