शिमलाःराजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले काम अब जमीनी स्तर पर दिखने लगे हैं. आईजीएमसी से संजौली के लिए बनने वाले स्मार्ट पाथ का निर्माण शुरू कर दिया है. इस पाथ पर 15 करोड़ के करीब खर्च आएगा.
राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संजोली से आईजीएमसी तक स्मार्ट फुटपाथ का निर्माण कार्य पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. स्मार्ट सिटी के तहत शहर में बन रहे इस स्मार्ट फुटपाथ के कार्य पर वन विभाग ने कुछ सवाल खड़े किए हैं. वहीं, लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एके सोनी का कहना है कि स्मार्ट फुटपाथ के निर्माण में कोई पेड़ नहीं काटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां फुटपाथ का निर्माण हो रहा है वह नगर निगम की जमीन है. जमीन को लेकर वन विभाग को कुछ शंका है अगर किसी भी जगह वन विभाग की जमीन निकलती है तो उसे प्रदेश सरकार के माध्यम से ट्रांसफर करवा दिया जाएगा.
वहीं, दूसरी ओर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तकनीकी महाप्रबंधक नितिन गर्ग का इस संदरर्भ में कहना है कि फुटपाथ के निर्माण में पेड़ को किसी तरह को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. साथ ही साथ फुटपाथ निर्माण के लिए क्लीयरेंस प्रक्रिया पर भी वन विभाग से बातचीत जारी है.
आईजीएमसी से संजौली तक इस रास्ते को पूरा कवर फुटपाथ बनाया जाएगा. जिसमें स्मार्ट पोल, डिजिटल साइनेज के साथ बंदरों को दूर रखने के उपकरण भी स्थापित होंगे. इस स्मार्ट फुटपाथ में वाई फाई की सुविधा देने पर भी निगम विचार कर रहा है. इस स्मार्ट पाथ के निर्माण कर रही कंपनी को 2022 तक का समय इस कार्य को पूरा करने का दिया है.