शिमला: हिमाचल प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा परीक्षा रद्द कर दी गई है और इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है, लेकिन विपक्ष अब इस मुद्दे को भुनाने में जुट गया है. हिमाचल कांग्रेस ने पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर 9 मई सोमवार को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया. इस दौरान कांग्रेस के सभी जिला ब्लॉक स्तर पर सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सभी कांग्रेस नेताओं, पददाधिकारियों को (Congress Protest on May 9) इस धांधली के खिलाफ व सरकार की विफलताओं व नाकामियों के विरोध में 9 मई को सभी जिला मुख्यालयों व सभी ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करने को कहा है. प्रदेश कांग्रेस महामंत्री सगंठन रजनीश किमटा ने सभी जिला अध्यक्षों व ब्लॉक अध्यक्षों अग्रणी सगंठनों के पदाधिकारियों, विभागों के पददाधिकारियों को इस धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने को निर्देश जारी कर दिए हैं.