हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेब सीजन आने से पहले नेपाली मजदूरों की व्यवस्था करे सरकार: कुलदीप सिंह राठौर - CORONA NEWS HIMACHAL

शिमला में बुधवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रेस वार्ता का आयोजन करके बागवानों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. उन्होंने CM जयराम ठाकुर और राज्यपाल से सेब सीजन आने से पहले नेपाली मजदूरों की व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार को कोरोना से निपटने में विफल बताया है.

Congress state president Kuldeep Singh Rathore
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर

By

Published : Jul 1, 2020, 8:15 PM IST

रोहडू/ शिमला: राजधानी के रोहडू में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. इसी बीच उन्होंने कहा कि सेब सीजन पास आने वाला है, लेकिन सरकार की ओर से नेपाली मजदूरों की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे बागवानों को भारी चिंता सता रही है. ऐसे में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री सहित राज्यपाल से मजदूरों की व्यवस्था करने की मांग की है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी में 5 हजार करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सेब बागवान के लिए मजदूरों की व्यवस्था को लेकर कांग्रेस हमेशा आगे रही हैं. उन्होंने कहा कि सेब सीजन को लेकर नेपाली मजदूरों को लाने के लिए पहले नेपाल सरकार के मजदूर मंत्रालय से संपर्क करना पड़ेगा और फिर उन्हें प्रदेश की सीमा से बसों के जरिए लाना होगा.

वीडियो.

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना से निपटने में विफल रही है, क्योंकि प्रदेश सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों पर नियमों का ध्यान नहीं रखा है. जिससे प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है. साथ ही कहा कि स्वास्थ विभाग में कथित तौर पर हुआ घोटाला जग जाहिर है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सेब सीजन के दौरान कार्टन और पैकिंग सामग्री के पैसों का एक उचित दाम तय करना चाहिए, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि जब सेब सीजन पीक पर होता है, तब पैकिग सामग्री की मांग और आपूर्ति की हालत खराब होने से किमतों में अंतर आता है. उन्होंने कहा कि सेब की फसल में उपयोग होने वाली दवाइयों के दाम भी बढ़ाए गए हैं, जिससे बागवान परेशान है.

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सरकार ने हाल ही में 'मंडी मध्यस्थता' योजना के तहत 50 पैसे बढाए हैं, जो कि बागवानों के साथ मजाक है. उन्होंने कहा कि संकट के समय में सेब के दाम 20 रुपये प्रति किलो करना चाहिए, जिससे बाजार में स्थिरता के साथ-साथ बागवानों को राहत मिलेगी. इसके अलवा उन्होंने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें:गुरुवार को मंडी-कुल्लू जिला के प्रवास पर रहेंगे CM जयराम, अटल टनल का करेंगे दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details