रोहडू/ शिमला: राजधानी के रोहडू में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. इसी बीच उन्होंने कहा कि सेब सीजन पास आने वाला है, लेकिन सरकार की ओर से नेपाली मजदूरों की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे बागवानों को भारी चिंता सता रही है. ऐसे में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री सहित राज्यपाल से मजदूरों की व्यवस्था करने की मांग की है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी में 5 हजार करोड़ रुपये का महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सेब बागवान के लिए मजदूरों की व्यवस्था को लेकर कांग्रेस हमेशा आगे रही हैं. उन्होंने कहा कि सेब सीजन को लेकर नेपाली मजदूरों को लाने के लिए पहले नेपाल सरकार के मजदूर मंत्रालय से संपर्क करना पड़ेगा और फिर उन्हें प्रदेश की सीमा से बसों के जरिए लाना होगा.
कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना से निपटने में विफल रही है, क्योंकि प्रदेश सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों पर नियमों का ध्यान नहीं रखा है. जिससे प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है. साथ ही कहा कि स्वास्थ विभाग में कथित तौर पर हुआ घोटाला जग जाहिर है.