हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राम मंदिर निर्माण में राठौर का बड़ा बयान, बोले: राजीव गांधी की सरकार ने खुलवाया था मंदिर का ताला - राम मंदिर अयोध्या लाइव

आज यूपी के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हमारी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पक्ष में है, लेकिन भाजपा मंदिर निर्माण करवाने का श्रेय ना ले.

राम मंदिर निर्माण
शिमला

By

Published : Aug 5, 2020, 1:17 PM IST

शिमला: राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में पीएम ने भूमि पूजन किया और राम मंदिर शिला रखी. भूमि पूजन में योगी अदित्यानाथ के अलावा भी कई मेहमानों को भूमि पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था.

एकतरफ राम मंदिर का भूमि पूजन हो रहा है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी-कांग्रेस में वाक युद्ध शुरू हो गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि हमारी पार्टी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के पक्ष में है. भाजपा मंदिर निर्माण करवाने का श्रेय ना ले. अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का फैसला सर्वोच्च अदालत का है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने में किसी को भी किसी प्रकार का संशय नहीं है और सभी पार्टियां इसके हक में हैं.

वीडियो

कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि राम मंदिर में कांग्रेस पार्टी का बहुत बड़ा योगदान रहा है, क्योंकि देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी और पीवी. नरसिम्हा राव ने इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में राम मंदिर के कपाट पूजा के लिए खोले गए थे. राम मंदिर के निर्माण में भारतीय जनता पार्टी श्रेय लेने का प्रयास कर रही है, लेकिन यह देश की सर्वोच्च अदालत का निर्णय है.

बता दें कि आज यूपी के अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन किया और इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बने. इसी बीच उत्तरप्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल कार्यक्रम में मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें:LIVE : 24 घंटों में सामने आए 52,509 नए मामले, 5.86 लाख एक्टिव केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details