शिमला: हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. आम आदमी पार्टी ने हिमाचल में भी चुनावी ताल ठोक दी है और पंजाब के बाद हिमाचल जीतने का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस ने हिमाचल में आम आदमी पार्टी के आने से कोई असर न पड़ने की बात कही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी कोई चुनौती नहीं है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) को पंजाब की जनता ने जनमत दिया है और जो वादे वहां किए हैं उन्हें पूरा करें. हिमाचल में कांग्रेस की क्या स्तिथि है उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है.
राठौर ने पांच राज्यों में हुए चुनाव परिणामों के सवालों पर कहा कि यह चुनाव मुद्दों से हटकर जातिवाद, साम्प्रदायिक धुव्रीकरण पर हुए. उन्होंने कहा कि अब इन सरकारों को लोगों से किए गए अपने सभी वादों को पूरा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनमत सर्वोपरि है और इसका पूरा आदर व सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग राजनीतिक परिस्थितियां भिन्न भिन्न होती हैं, इसलिए प्रदेश की अन्य राज्यों के साथ कोई भी राजनीतिक तुलना नहीं की जा सकती.
राठौर ने इस बात से साफ इंकार किया कि पांच राज्यों में हुए चुनाव परिणामों का कोई असर प्रदेश के चुनावों में कांग्रेस पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इन परिणामों का राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस मंथन करेगी. देश में आजादी के बाद कई राजनीतिक दल बने और चले भी गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी बहुत उतार चढ़ाव देखे पर कांग्रेस कभी भी अपनी विचरधारा से नहीं डगमगाई. उन्होंने दावा किया कि बहुत जल्द कांग्रेस देश में मजबूती के शिखर पर खड़ी होगी.