शिमला: नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही पूछताछ (Sonia Gandhi ED Interrogation) के विरोध में आज देश भर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में राजधानी शिमला में भी इसका विरोध किया (Congress Protest in shimla) गया. जहां कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष एवं सोलन के विधायक धनीराम शांडिल की अध्यक्षता में रिज मैदान पर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर राजनीतिक द्वेष के चलते ये कार्रवाई कर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को परेशान करने के आरोप लगाए.
इस दौरान विधायक धनीराम शांडिल ने कहा कि केंद्र सरकार गांधी परिवार को परेशान करने की कोशिश कर रही है. सरकार की ओर से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. धनीराम शांडिल ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार ने कोई भी गड़बड़ी नहीं की है. बावजूद इसके केंद्र सरकार उन्हें जानबूझकर परेशान करने की कोशिश कर रही है. शांडिल ने कहा कि भले ही गांधी परिवार की मानसिक प्रताड़ना करने की कोशिश की जा रही हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता गांधी परिवार के साथ चट्टान की तरह खड़ा हुआ है.