शिमलाः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 अक्टूबर को प्रदेश में 6 पार्टी कार्यालय की नींव रखने जा रहे हैं. बीजेपी के पार्टी कार्यालयों को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है और इन कार्यालयों के लिए पैसा कहा से आया है इसके बारे में जनता को बताने की मांग की है.
मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि वे बीजेपी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से जानना चाहते हैं कि एक तरफ देश और प्रदेश की सरकार कोरोना संकट के चलते आर्थिक घाटे की बात कह रही है और दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश सहित देश भर में नए कार्यालय बना रही है. इसके लिए धनराशि कहां से आई है. बीजेपी को जनता को इस बारे में बताना चाहिए.
उन्होंने कहा कि 6 साल में सत्ता में रहते हुए भाजपा के पास इतना धन आ गया है कि वह देश ही नहीं पूरे विश्व की धन्ना सेठ पार्टी बन गई है जिसका दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है और अब ऐसे ही आलीशान कार्यालय वह देश के अन्यों जिलों में बनाने जा रही है.
कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री एक तरफ प्रदेश का खजाना खाली होने का रोना रो रहे हैं तो दूसरी तरफ उनकी पार्टी प्रदेश में आलीशान कार्यालय बनाने जा रही है. इससे बीजेपी का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है. प्रदेश में सरकार ने इस कोविड काल में लोगों को कोई भी राहत नहीं दी. केवल टैक्स लगा कर सरकार अपना खजाना भरने में लगी है.