हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का कांग्रेस देगी जवाब, लॉन्च किया साथी ऐप - saathi app

कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया पर साथी ऐप लॉन्च किया है जिससे युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा. इस ऐप से कांग्रेस पार्टी अपने किए हुए जनहित के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएगी.

Congress Party launches saathi app

By

Published : Aug 30, 2019, 10:03 AM IST

शिमला: सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ हो रहे दुष्प्रचार का कांग्रेस ने जवाब देने का फैसला किया है. दरअसल हिमाचल कांग्रेस ने डिजिटल साथी ऐप शुरू किया है जिसमें युवाओं को ऐप के साथ जोड़ा जाएगा. साथ ही बीजेपी द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब भी देगी.

बता दें कि वीरवार को कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इस ऐप को लॉन्च किया और युवाओं को इस ऐप से जुड़ने की अपील की. बता दें कि हिमाचल पहला राज्य है जहां कांग्रेस ने इस ऐप को शुरू किया है. इस ऐप को प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल द्वारा तैयार किया गया है, इससे व्हाट्सऐप नम्बर पर पंजीकरण कर जुड़ा जा सकता है.

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज देश के बड़े मुद्दों से ध्यान हटाने और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार में कुछ लोग लगे हैं और सोशल मीडिया पर इसको लेकर अभियान तक चलाया गया है. इसीलिए प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल द्वारा डिजिटल साथी ऐप बनाया गया है जिसके जरिए कांग्रेस की विचारधारा और कांग्रेस सरकारों द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details