हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे की पिस्तौल से हुई किसानों की मौत, मंत्री को बर्खास्त कर हो जांच: चरणजीत सापरा - petrol diesel price

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद सियासी हलचल तेज हो चुकी है. जगह-जगह पर प्रदर्शन भी हो रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सापरा ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मंत्री को बर्खास्त कर मृतक किसानों को न्याय दिलाने की मांग की है. चरणजीत सिंह ने कहा कि महंगाई से आम जनता परेशान है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. आने वाले चुनावों में जनता इन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी.

Congress National Spokesperson Charanjit Singh Sapra
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सापरा की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Oct 8, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 4:28 PM IST

शिमला: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सापरा (Congress National Spokesperson Charanjit Singh Sapra) ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यूपी के लखीमपुर में बीजेपी के मंत्री के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाई लेकिन कार्रवाई के बजाए मोदी सरकार गुनहगार को बचाने में लगी है. उन्होंने कहा कि चश्मदीद के अनुसार पिस्तौल से किसान की मौत हुई लेकिन सच्चाई बाहर नहीं आ रही है. जब विपक्ष के नेता यूपी में परिवार से मिलने जाते हैं तो उन्हें रोका गया. प्रियंका गांधी को 48 घंटे से ज्यादा हिरासत में रखा गया.

चरणजीत सिंह सापरा ने कहा कि सत्ता बल व बाहुबल का प्रयोग कर गुनहगारों को बचाया गया है. पूरे देश मे भाजपा के नेताओं के लिए अलग और आम जनता के लिए अलग कानून लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यूपी में अंधा कानून चल रहा है. उन्होंने मांग की मंत्री के बेटे को हिरासत में लिया जाए और गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को पद से इस्तीफा देना चाहिए. सापरा ने कहा कि राम राज्य की बात करने वाले लोग खुद यमराज बनकर लखीमपुर में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यक्ति जो तस्करी करता है, उसे मोदी सरकार ने गृह राज्य मंत्री बनाया है. उन्होंने कहा कि भूमि पुत्रों के कुचले जाने पर मोदी धृत राष्ट्र की भूमिका में है.

वीडियो.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि देश में आर्थिक घाटा लगातार जारी है. अमेजॉन ने 8546 करोड़ रुपये भारत सरकार को लीगल फीस दी है यह किस बात के लिए दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का न खाएंगे न खाने देंगे का नारा खोखला साबित हुआ है. आज मोदी सरकार खाएंगे, खिलाएंगे, लुटाएंगे की नीति पर काम कर रही है और पूरे देश को सरकार लूट रही है. 70 सालों में कांग्रेस ने जो बड़ी-बड़ी कम्पनियां बनाई थी, उसे मोदी सरकार ने सात सालों में लुटा दिया. 70 सालों के जतन का 7 साल में पतन हो गया है.

चरणजीत सिंह सापरा ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम (petrol diesel price) में हर रोज बढ़ रहे हैं. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 के पार हो गया है. सिलेंडर 1000 का आंकड़ा छू गया है. महंगाई से आम जनता परेशान है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है, चुनावों में जनता इन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, छत्तीसगढ़-पंजाब के CM समेत ये बड़े नेता करेंगे प्रचार

ये भी पढ़ें:खड़ापत्थर में सुरेश भारद्वाज का विरोध, चेतन बरागटा के समर्थकों ने लगाए GO BACK के नारे

Last Updated : Oct 8, 2021, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details