शिमला:हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. जहां एक ओर कई जिलों में बर्फबारी के चलते सड़कें बंद हैं. वहीं, ठेकेदारों ने भी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है. ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती है. अब इन ठेकेदारों के समर्थन में कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह उतर आए हैं और सरकार से जल्द ठेकेदारों के मसलों (Demands of contractors of Himachal) को सुलझाने की मांग उठाई है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा की प्रदेश में दो दिन तगातार भारी बर्फबारी (Snowfall in Himachal) हुई है. मौसम विभाग ने पहले ही इसको लेकर अलर्ट जारी किया था. बावजूद इसके ये सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है. उन्होंने कहा कि शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति, चंबा में सड़कें बंद हैं. वहीं, प्रदेश के ठेकेदारों ने भी हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. ठेकेदार सरकार की रीढ़ की हड्डी मानी जाती है.
उन्होंने कहा कि सरकार के पास अपनी मशीनरी नहीं है और ठेकेदार ही सभी कार्य करते हैं, लेकिन जीएसटी की लंबित राशि का भुगतान न करने और डब्ल्यू फॉर्म के नियमों को सख्ती से लागू करने के विरोध में ठेकेदार हड़ताल पर जा रहे हैं. ऐसे में सड़कों से बर्फ हटाने सहित अन्य कार्य प्रभावित हो सकते हैं और अब अधिकारी दोगुनी लागत पर सड़कों से बर्H हटाने के टेंडर करेंगे. उन्होंने कहा कि बर्फ हटाने के कार्य में बहुत बड़ा भ्रष्टाचार होता है.