शिमला:जिला में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में यहां पर लोगों को एंबुलेंस और शव वाहन मिलने में मुश्किल हो रही है. वहीं, कांग्रेस विधायक और एआईसीसी सचिव अनिरुद्ध सिंह इस संकटकाल में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. अनिरुद्ध सिंह आईजीएमसी में एंबुलेंस और शव वाहन देने जा रहे हैं. यही नहीं डॉक्टरों को लाने ले जाने के लिए गाड़ी की सुविधा भी मुहैया करवाने जा रहे हैं.
सरकार से डॉक्टर तैनात करने का आग्रह
इसके अलावा चैड़ी में गौ सदन में कोविड सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी सरकार को दिया है. जहा बेड सहित अन्य सुविधाएं खुद मुहैया करवाने की बात कही है. उन्होंने सरकार से डॉक्टर तैनात करने का आग्रह किया है.
मरीजों को हो रही परेशानी
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिमला जिला में हर रोज कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में आईजीएमसी में खासकर लोगों को एंबुलेंस और शव वाहन नहीं मिल रहे हैं. आईजीएमसी में ही कोविड मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए एंबुलेंस के लिए काफी समय तक इंतजार करना पड़ रहा है.