शिमला:शिमला नगर निगम (MC Shimla election) और विधानसभा चुनाव (Himachal assembly election 2022) को लेकर कांग्रेस ने मंथन शुरू कर दिया है. बुधवार को शिमला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में चुनाव समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे शिमला कांग्रेस हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ला भी पहुंचे हुए हैं. बैठक में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य नेता भी शामिल हैं. बैठक में नगर निगम चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है.
हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress in charge Rajeev Shukla) ने कहा कि कांग्रेस को कोई ताकत हरा नहीं सकती. नगर निगम और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जीत हालिल करेगी. राजीव शुक्ला ने कहा कि सोलन, पालमपुर नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. धर्मशाला नगर निगम में अगर जोड़ तोड़ न कि जाती, तो कांग्रेस की जीत तय थी. उन्होंने कहा कि नगर निगम और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत निश्चित है.