रामपुरःऑल इंडिया कांग्रेस संघ प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष नितीश भंडारी ने कहा कि स्थानीय जल विद्युत परियोजना गुड विल इंटरप्राइजेज 24 मेगावाट कानूनी मापदंडों के विपरीत पानी को छोड़ा जा रहा है.
परियोजना प्रबंधक खड्ड के सारे पानी को परियोजना में इस्तेमाल कर रहा है. जहां कानूनी मापदंडों के अनुसार 10 से 15 प्रतिशत पानी को बाहर छोड़ा जाना जरूरी है. इससे जंगली जानवरों, स्थानीय पशु पालक, भेड़ पालकों के चारागाह, बागवानों के सिंचाई, व प्राकृति को किसी प्रकार का नुकसान न हो और प्राकृति संतुलन बना रहे.
वहीं, भंडारी ने प्रशासन व पर्यावरण विभाग पर कोई भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों व युवाओं की ओर से पिछ्ले 4 सालों से प्रशासन व पर्यावरण विभाग को इस पर उचित कार्रवाई करने और जुर्माना लगाने की मांग की गई थी, लेकिन उनके तरफ से सिर्फ औपचारिकताएं की जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों में रामपुर विधानसभा क्षेत्र की किसी भी जल परियोजना ने लाड़ा की राशि जमा नहीं करवाई है. कूट परियोजना की ओर से 1.65 करोड़ के ऊपर की राशि अभी जमा नहीं करवाई गई है. उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस परियोजना में प्रशासन की मिली भगत है, ऐसा नहीं है तो प्रशासन इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा.
इसके अलावा भंडारी ने कहा की उक्त परियोजना की ओर से 1 प्रतिशत की राशि कमिशनिंग के बाद जो स्थानीय पंचायत को दी जाती हैं, वो भी जमा नहीं करवाई गई. इस दौरान भंडारी ने चेताया की अगर समय रहते इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जल्द रामपुर विधानसभा के परियोजना प्रभावित लोग सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे.