हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महंगाई-बेरोजगारी से लोग त्रस्त, कर्ज लेकर सरकार कर रही फिजूलखर्ची: गंगू राम मुसाफिर

उपचुनावों से पहले हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए है. गंगू राम ने कहा कि बढ़ते भ्रष्टाचार से प्रदेश शर्मसार हुआ है. चारा घोटाला पहले अन्य राज्यों में सुना करते थे, लेकिन अब प्रदेश में चारा घोटाला सामने आने से सरकार की पूरी पोल खुल गई है.

shimla congress ganguram musafir
शिमला में गंगू राम मुसाफिर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Aug 17, 2021, 8:28 PM IST

शिमला: कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन (Congress Headquarters Rajiv Bhavan) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी भ्रष्टाचार से लोग त्रस्त है, लेकिन सरकार कर्ज पर कर्ज लेकर फिजूलखर्ची कर रही है. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश पर 61 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज हो गया है. प्रदेश में विकास को ग्रहण लग चुका है. सरकार उन्हीं योजनाओं के फीते काट रही है जो पूर्व कांग्रेस सरकार ने शुरू किए थे.

गंगू राम ने कहा कि लोग प्रदेश में चुनाव की राह देख रहे हैं कि कब भाजपा सरकार को सत्ता से बाहर किया जाए. सरकार ने अपना कोई भी वायदा पूरा नहीं किया और इससे सरकार की लोकप्रियता गिरी है. बढ़ती महंगाई के लिए सरकार को आड़े हाथ लेते हुए मुसाफिर ने कहा कि आज सस्ते अनाज की योजना भी दम तोड़ चुकी है. डिपुओं में सस्ता राशन महंगा हो गया है. पेट्रोल, डीजल महंगा होने से हर जरूरी सामान महंगा हो रहा है. सरकार ने कोई भी राहत किसी को नहीं दी है.

वीडियो.

गंगू राम मुसाफिर ने कहा कि सरकार की उज्ज्वला योजना भी दम तोड़ रही है, क्योंकि गैस सिलेंडर दिनों दिन महंगा होता जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को पेट्रोल-डीजल पर वैट (VAT on petrol and diesel) कम कर राहत देनी चाहिए थी.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में मजबूती के साथ सरकार की सभी जनविरोधी नीतियों और निर्णयों का विरोध कर आम लोगों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा सरकार के खिलाफ हो गई है और जन समर्थन कांग्रेस के साथ है. उन्होंने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बहुमत से अपनी सरकार बनाने का दावा किया. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव चेतराम ठाकुर, शिमला जिला अध्यक्ष ग्रामीण यशवंत सिंह छाजटा और ठियोग ब्लॉक अध्यक्ष कवंर नरेंद्र सिंह भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस उपचुनावों के लिए तैयार, सरकार ले फैसला: राठौर

ये भी पढ़ें:अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, HPU में पढ़ने वाले विद्यार्थी घर-परिवार को लेकर चिंतित

ABOUT THE AUTHOR

...view details