रामपुर/शिमला: मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने ननखड़ी में रामस्वरूप शर्मा पर जुबानी हमला किया है. उन्होंने सांसद से सवाल पूछा है कि 300 करोड़ से बनने वाली द्रंग नमक खान कब बनेगी. इसके साथ ही रेलवे विस्तारीकरण के लिए भी आश्रय ने रामस्वरूप शर्मा पर खूब तंज कसे.
आश्रय शर्मा ने शुक्रवार को ननखड़ी की विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की खूब तारीफ की और प्रदेश के विकास का पूरा श्रेय उन्हें दिया. साथ ही उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की जनता को मोदी सरकार ने धोखे में रखा है और हर खाते में 15 लाख देने का वादा भी जुमला साबित हुआ है.