शिमलाःलंबे समय से कॉलेज खुलने की प्रतीक्षा कर रहे विद्यार्थियों को का इंतजार अब खत्म हो गया है. हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से 1 सितंबर से कॉलेज में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस दौरान विद्यार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का सही तरह पालन करना होगा.
हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज मे द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाओं में विद्यार्थियों को रोल ऑन के आधार पर दाखिले दिए गए हैं. फिलहाल इन विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं. पहले वर्ष के विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगी.