हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

खत्म हुआ कॉलेज विद्यार्थियों का इंतजार, 1 सितंबर से शुरू होंगी ऑफलाइन कक्षाएं - हिमाचल प्रदेश न्यूज

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से 1 सितंबर से कॉलेज में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस दौरान विद्यार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का सही तरह पालन करना होगा. हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज मे द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाओं में विद्यार्थियों को रोल ऑन के आधार पर दाखिले दिए गए हैं. फिलहाल इन विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं.

Colleges will open in Himachal from September 1
फोटो.

By

Published : Aug 26, 2021, 9:26 PM IST

शिमलाःलंबे समय से कॉलेज खुलने की प्रतीक्षा कर रहे विद्यार्थियों को का इंतजार अब खत्म हो गया है. हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से 1 सितंबर से कॉलेज में ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस दौरान विद्यार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का सही तरह पालन करना होगा.

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेज मे द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाओं में विद्यार्थियों को रोल ऑन के आधार पर दाखिले दिए गए हैं. फिलहाल इन विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं. पहले वर्ष के विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगी.

हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि सभी विद्यार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का सही तरह पालन करना होगा. विद्यार्थियों को बिना मास्क कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके अलावा विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय में सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीन की व्यवस्था भी की जाएगी. बुखार-जुकाम के लक्षण वाले विद्यार्थियों और अध्यापकों को कॉलेज ना आने के भी निर्देश जारी किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-हिमाचल की एप्पल मार्केट को झटका, इन कारणों से गिरे सेब के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details