शिमला: कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में राज्य के बाहर और विदेशों में हिमाचल के सैकड़ों छात्र फंसे हुए हैं. उन सभी छात्रों से प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने अपील की है कि वे घबराएं नहीं. जहां हैं वहीं रहें, उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. सरकार उनके साथ है और जब हालात ठीक जाएं तो अपने-अपने घरों को आएं.
सीएम जयराम ठाकुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के बाहर दूसरे राज्यों और विदेशों में हिमाचल के सैकड़ों छात्र पढ़ाई के लिए गए हैं. कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में लॉकडाउन जैसे हालात है. लोग जहां हैं वहीं फंसे हुए हैं.
सीएम ने कहा कि " मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं जो प्रदेश से बाहर फंसे हुए हैं. वे बिल्कुल भी चिंतित न हों. यूक्रेन में भी प्रदेश के सैकड़ों छात्र फंसे हैं. प्रदेश सरकार ने केंद्र और यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास को पत्र लिखा है. इस पूरे मसले पर सरकार नजर बनाए हुए है."